देवघर: पिछले वर्ष धान क्रय केंद्र में खरीदी गयी धान देवघर में भी सरकार का चावल राइस मिल ने दबाया है. बैजनाथपुर स्थित यशोदा राइस मिल ने 2160 क्विंटल(आठ लॉट) चावल पैक्सों को नहीं दिया. इसकी कीमत लगभग 47 लाख रुपये है. जिले के दो पैक्स (बारा-बलसरा व जयसिहाडीह) के अध्यक्षों ने यशोदा राइस मिल पर चावल गबन करने की प्राथमिकी भी करा चुकी है. लेकिन सहकारिता विभाग चावल रिकवरी करने में सफल नहीं हो पायी. सरकार के अमानत पर ख्यानात लगती जा रही है. हालांकि इस मामले में पैक्स ने कोर्ट में सर्टिफिकेट केस किया है. इसके बाद ही नोटिस के बाद रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
इस वर्ष भी 500 लॉट चावल राइस मिलों के हवाले
इस वर्ष भी धान क्रय केंद्र से खरीदे गये धान को देवघर विभिन्न राइस मिलों को भेजा गया है. सहकारिता विभाग के अनुसार 500 लॉट चावल पैक्सों के माध्यम से अलग-अलग राइस मिलों में भेज दिया जायेगा. इन राइस मिलों से चावल सीधे एफसीआइ(जसीडीह) को भेजा जायेगा. इस वर्ष सरकार से सख्त निर्देश है कि सितंबर तक सारे चावल राइस मिल से एफसीआइ को भेज देना है.
पिछले वर्ष का केवल 2160 क्विंटल चावल यशोदा राइस मिल में फंसा है. इस मामले में राइस मिल पर प्राथमिकी हुई है. चावल रिकवरी के लिए सर्टिफिकेट केस किया गया है, कोर्ट से नोटिस के बाद रिकवरी होगी. अगर रिकवरी नहीं हुई तो कानून सम्मत कुर्की-जब्ती होगी. वैसे इस वर्ष समय पर सारे राइस मिल से चावल उठाव कर एफसीआइ भेज देना है’
– रामकुमार प्रसाद, डीसीओ, देवघर