17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में घर से बाइक बरामद, आरोपित फरार

बिजली तार चोरी करने का प्रयास, ग्रामीणों ने खदेड़ा, पहुंची पुलिस देवीपुर : थाना क्षेत्र के अमडीहा पंचायत अंतर्गत कपसा गांव में गुरुवार की रात चोरों द्वारा बिजली तार चोरी का प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच हो-हल्ला कर ग्रामीण वहां पहुंचे तो चोर भागने लगे. कई गांवों के ग्रामीणों चोरों को खदेड़ कर […]

बिजली तार चोरी करने का प्रयास, ग्रामीणों ने खदेड़ा, पहुंची पुलिस
देवीपुर : थाना क्षेत्र के अमडीहा पंचायत अंतर्गत कपसा गांव में गुरुवार की रात चोरों द्वारा बिजली तार चोरी का प्रयास किया जा रहा था.
इसी बीच हो-हल्ला कर ग्रामीण वहां पहुंचे तो चोर भागने लगे. कई गांवों के ग्रामीणों चोरों को खदेड़ कर पीछा किया तो उनमें से एक घर में जा घुसा व अन्य तीन फरार हो गये. इसके बाद देवीपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर रात के करीब 12 बजे थाना प्रभारी पीसी सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे.
छापामारी के दौरान आरोपित राजन शाही भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने मौके पर से हीरो होंडा सीडी 100 डब्ल्यूबी 38 एम 6782 जब्त किया जिस पर प्रेस लिखा था. पुलिस बाइक को थाना ले आयी है. ग्रामीण राजेश राय ने बताया कि तार चोरी के प्रयास की सूचना बिजली विभाग के जेइ व सहायक अभियंता को भी दी. लेकिन वे नहीं पहुंचे. इस दौरान सारवां प्रखंड के दोंदिया पंचायत की मुखिया रजाउद्दीन अंसारी समेत सारवां व देवीपुर प्रखंड के मटकियारी, टीटीचापर, मधवाडीह, घोंघीडीह, कपसा, घसको बेहरण, बरासोली आदि गांवों के ग्रामीण पहुंचे थे. बिजली विभाग के जेइ रोशन कुमार ने बताया कि तार चोरी की उन्हें सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें