देवघर: अलग-अलग घटना में बाइक के धक्के से दो महिलाएं घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया है.
पहली घटना में पंडित बीएन झा पथ में बिहार अंतर्गत सुपौल जिले के लक्ष्मीपुर गांव निवासी कांवरिया पुलिया देवी घायल हो गयी. घायल के पति बोलीचंद पंडित ने घटना को अंजाम देने वाले हीरो होंडा का नंबर जेएच 21 बी 0501 नोट कर नगर पुलिस को दिया.
दूसरी घटना में जसीडीह थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी बुनिया देवी घायल हो गयी. दोनों के प्राथमिक उपचार कर अस्पताल के डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है.