पालोजोरी: प्रखंड मुख्यालय स्थित आम बगान में सोमवार को प्रखंड पारा शिक्षक संघ की बैठक बासुकी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ जिसमें स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि का मामला छाया रहा़ सदस्यों ने एक स्वर में मांग करते हुए कहा कि यदि पारा शिक्षकों के जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है तो बाध्य होकर हमें उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा़ पारा शिक्षकों ने मार्च 2014 तथा वर्ष 2015 मे बकाया मानदेय भुगतान की मांग की है.
बैठक में चार अप्रैल को फाड़ासिमल मध्य विद्यालय में प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया. जिसमें प्रदेश पारा शिक्षक संघ के महासचिव विक्रांत ज्योति व प्रदेश अध्यक्ष संजय दूबे भी उपस्थित रहेंग़े मौके पर संघ के मीडिया प्रभारी मुकेश साह, मनोज कुमार साह, नवल किशोर भंडारी, देवनारायण सिंह, अजय कुमार राय, कौशल कुमार सिंह, चंद्रकांत सिंह, विजय चंद्र सिंह, कुमारी लालपी राय, फनी भूषण सिंह, निर्मल चंद्र मंडल, उत्पल भट्टाचार्य आदि थ़े.