फोटो सुभाष के फोल्डर में व्यासानंद के नाम सेटाउन हॉल में भागवत कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, देवघरजो समस्त परिस्थितियों में एक समान रहे. वह साधु है. जो हर परिस्थिति अपने को यथावत रखे. जीव मात्र के प्रति एक समान दया भाव रखता हो, चराचर के समस्त प्राणियों के सुहृदय हो, जिनका संसार में कोई शत्रु नहीं है. जिनकी समग्र इंद्रियां शांत हो चुकी है, हे माता वही साधुओं के शिरोमणि हैं. उक्त बातें व्यासानंद महाराज ने कही. महाराज जी महर्षि मेंहीं जिला समिति के तत्वावधान में आयोजित टाउन हॉल में भागवत कथा में बोल रहे थे. कथा के दूसरे दिन सोमवार को कपिल गीता पर प्रवचन हुआ. उन्होंने कहा कि कपिल गीता के अंतर्गत भगवान कपिल ने अपनी माता देवहूति को सज्जन, संत, सदगुरु के लक्षणों के बारे में उपदेश दिया. उन्होंने कहा कि कलिकाल में नाम मात्रा ही श्रेष्ठ है. मैं का अर्थ मनुष्य से नहीं, बल्कि परमात्मा से है. मैं ही एक मात्र पूर्ण ब्रह्म है. स्वामी जी ने स्वयंभु मनु के पुत्र प्रियव्रत और उत्तानपाद के चरित्र का भी आध्यात्मिक वर्णन किया. बालक ध्रुव के चरित्र का वर्णन करते हुए दूसरे दिन की कथा का समापन हुआ. इस अवसर पर कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इसमें झारखंड सहित बड़ी संख्या में बिहार प्रांत के भक्त भी शामिल हुए. मौके पर मंजु केजरीवाल, विमला झुनझुनवाला, पंडित आचार्य राज कुमार खवाड़े, प्रकाश कुमार अग्रवाल, निवास कुमार सिंह, श्वेता मित्तल, लक्ष्मण वर्णवाल, श्रीकांत भूषण झा, सुभाष केजरीवाल, शिल्पी केजरीवाल, रवि रंजन कुमार, नरेश कुमार केसरी, श्याम बाबा, सुनील कुमार, मनोज कुमार सिंह, शिवनंदन सिंह आदि दर्जनों भक्त उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जो समस्त परिस्थितियों में एक समान रहे, वही साधु है : व्यासानंद
फोटो सुभाष के फोल्डर में व्यासानंद के नाम सेटाउन हॉल में भागवत कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, देवघरजो समस्त परिस्थितियों में एक समान रहे. वह साधु है. जो हर परिस्थिति अपने को यथावत रखे. जीव मात्र के प्रति एक समान दया भाव रखता हो, चराचर के समस्त प्राणियों के सुहृदय हो, जिनका संसार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement