देवघर: समाहरणालय में समाज कल्याण विभाग के उपसचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आइसीडीएस की समीक्षा की. इस दौरान शहरी क्षेत्र में चलने वाली ‘पालना गृह’ की समीक्षा की. उपसचिव ने जल्द शहर में संचालित पालना गृह का रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.
उपसचिव ने निरंतर पालना गृह का निरीक्षण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इस अवसर पर डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह समेत समाज कल्याण विभाग के सहायक आदि थे.