27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुटीर उद्योग के रूप में खादी को मिलेगा बढ़ावा

देवघर: राज्यस्तरीय खादी ग्रामोद्योग महोत्सव (16 से 30 मार्च) का मंगलवार को आरमित्र स्कूल मैदान परिसर में शुरूआत हुई. खादी बोर्ड के चेयरमैन जयनंदु,डीसी अमीत कुमार,एसपी पी मुरूगन, एसडीओ जेजे सामंता व इलाहाबाद बैंक के डीजीएम सुदेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इससे पूर्व परिहस्त नृत्य संस्थान के कलाकार ने बापू के […]

देवघर: राज्यस्तरीय खादी ग्रामोद्योग महोत्सव (16 से 30 मार्च) का मंगलवार को आरमित्र स्कूल मैदान परिसर में शुरूआत हुई. खादी बोर्ड के चेयरमैन जयनंदु,डीसी अमीत कुमार,एसपी पी मुरूगन, एसडीओ जेजे सामंता व इलाहाबाद बैंक के डीजीएम सुदेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इससे पूर्व परिहस्त नृत्य संस्थान के कलाकार ने बापू के भजन की प्रस्तुति की. वहीं वाराणसी से आये कलाकार दीपक सिंह व उनके सहयोगियों ने गीत डाल्फिन डांस ग्रुप की नन्हें कलाकारों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य पेश किया.

इस क्रम में केवीआइसी के निदेशक सुशील कुमार लांग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खादी महोत्सव के उद्देश्य को विस्तार से बताया.वहीं मंच का संचालन केवीआइसी के पदाधिकारी ने किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के श्रम व नियोजन मंत्री राज पलिवार को उद्घाटन करना था. मगर विधानसभा सत्र के कारण वे नहीं आये. कार्यक्रम के अंत में एसडीओ जेजे सामंता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया.

खादी के उत्पाद से लाखों को मिला रोजगार : डीसी
डीसी अमीत कुमार ने कहा कि, भारत सरकार के खादी आयोग की ओर से पुरानी परंपरा को बदलते हुए खादी को नया लुक व नया कलेवर दिया है. यही वजह है कि खादी के उत्पाद से लाखों लोगों को रोजगार मिला है. देवघरवासियों का बड़ा सौभाग्य है कि साल की शुरुआत से लेकर शहर में कई कार्यक्रम( पुस्तक मेला, कृषि मेला,मेगा ऋ ण वितरण शिविर, वैद्यनाथ महोत्सव आदि) आयोजित हुए, जिसका लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया. इस महोत्सव में दूसरे राज्यों से कागीगर व कलाकार आ रहे हैं. इससे स्थानीय कलाकारों को नयी चीजें सीखने को मिलेगा.
जिलेवासी इस महोत्सव का आनंद लें : एसपी
राज्यस्तरीय खादी ग्रामोद्योग महोत्सव आयोजित करने के लिए खादी बोर्ड बधाई के पात्र हैं. इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने से लोगों को आर्थिक विकास का लाभ मिलेगा. शहरवासियों से अपील है कि वे खादी महोत्सव का जम कर आनंद लें. मेला समिति से अनुरोध है कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करे.
इस मौके पर डीआरडीए निदेशक शशि प्रकाश झा के अलावा खादी ग्रामोद्योग भंडार के मंत्री भीम राय, वरूण मिश्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप सिंह, मंडल कारा प्रभारी अधीक्षक आशुतोष कुमार सहित खादी बोर्ड के दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
देश में आर्थिक मंजिल तय करने में खादी की अहम भूमिका : जयनंदु
बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में जयनंदु ने कहा कि देश में आर्थिक आजादी की मंजिल तय करने में खादी ने अहम भूमिका निभायी है. जरूरी है कि सभी एकजुट होकर सार्थक प्रयास करें. खादी के रूप में कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलने से कारीगरों की स्थिति सुधरेगी और वे स्वावलंबी बनेंगंे. खादी महोत्सव तो एक बहाना है बल्कि देवघर में सामाजिक सरोकार से जुड़े तथ्यों को एकजुट करना है. यह एक ऐसा मंच है जहां देवघरवासी अपना आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड, वोटर लिस्ट में संशोधन करने का लाभ उठा सकते हैं. लोगों से अपील है वे ऐसा प्रयास करें ताकि बोर्ड यहां के महोत्सव को अपने सालाना कैलेंडर में शामिल करने को बाध्य हो जाय. खादी केंद्र में बने जोहार शर्ट मेले में 30 फीसदी छूट, अन्य पर 20 फीसदी की छूट दी जायेगी. इसके अलावा जिला प्रशासन व खादी बोर्ड आपसी समन्वय से सालभर के कार्यक्रम तय करने की अपील की.
देवघरवासी महोत्सव में बैंकिंग सुविधा का लाभ लें : डीजीएम
इलाहाबाद बैंक के डीजीएम सुदेश कुमार ने बताया कि, खादी जगत से जुड़े कारीगर गुणवतापूर्ण खादी वस्त्र बना रहे हैं. क्वालिटी बेहतर होने से इसकी मांग बढ़ी है. महोत्सव में लगे सैकड़ों स्टॉल में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट मौजूद हैं. उदघाटन के पश्चात लोग महोत्सव में बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सक े.रोजगार सृजन में खादी ग्रामोद्योग से जुड़कर जो कुछ भी लोग कर रहे हैं. बैंक तन-मन व धन से उसके साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें