33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में मिला स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज

देवघर: रविवार की दोपहर स्वाइन फ्लू (एचवन-एनवन) का संदिग्ध नौ वर्षीय युवराज को लेकर परिजन सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे. इसके बाद बच्चे के परिजन ने अस्पताल में इमरजेंसी डयूटी कर रहे डॉ आरके पांडेय से मिल कर समस्या बतायी. इसके बाद चिकित्सक ने फौरन इस बात की सूचना सिविल सजर्न को दी. सूचना […]

देवघर: रविवार की दोपहर स्वाइन फ्लू (एचवन-एनवन) का संदिग्ध नौ वर्षीय युवराज को लेकर परिजन सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे. इसके बाद बच्चे के परिजन ने अस्पताल में इमरजेंसी डयूटी कर रहे डॉ आरके पांडेय से मिल कर समस्या बतायी. इसके बाद चिकित्सक ने फौरन इस बात की सूचना सिविल सजर्न को दी. सूचना मिलते ही सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद व जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉ सुनील कुमार सिन्हा अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सर्विलांस ऑफिसर के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीज का स्वैब लिया.
उसे बाद में आवश्यक पत्र के साथ कोलकाता के नेशनल लेबोरेट्री भेज दिया गया. वहीं चिकित्सकों ने प्रीवेंटिव मेजर के तहत मरीज व उनके परिजनों को मुख्यालय से आये आवश्यक दवाइयां (आसेल्टामिविर 30 एमजी व ओसेल्टामिविर सिरप-75एम) देकर वापस घर भेज दिया.
11 मार्च से है तबीयत खराब
युवराज बंपास टाउन मुहल्ले के काली मंदिर के समीप का रहने वाला बताया जाता है. वह परीक्षा बाद छुट्टी में अपने अभिभावकों के साथ घूमने के लिए दिल्ली गया था. वहां कुछ दिनों तक रहने के बाद अपनी मौसी के पास अभिभावकों के साथ गुजरात चला गया था. वहां से 11 मार्च को लौटने के बाद उसकी तबियत खराब रहने लगी. सर्दी-खांसी व बदन दर्द के कारण परिजनों ने एक-दो दिन तक इलाज खुद से किया. मगर तबीयत में सुधार न होने पर शनिवार की शाम एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए पहुंचे. वहीं चिकित्सक ने इलाज के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अस्पताल प्रबंधन को स्वाइन फ्लू से संबंधित दवा मुहैया करायी गयी है. इसके बाद युवराज के अभिभावक रविवार की सुबह उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.
हर बुखार व सर्दी-खांसी स्वाइन फ्लू नहीं
हर बुखार व सर्दी-खांसी स्वाइन फ्लू नहीं हो सकता. सामान्य फ्लू में भी गले में खरास, बदन दर्द एवं बुखार की समस्या होती है. इसलिए लोगों को सामान्य फ्लू होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सचेत रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें