देवघर: सिविल सजर्न कार्यालय में झारखंड स्वास्थ्य निदेशक डॉ रमेश प्रसाद ने श्रावणी मेला एवं चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे. साथ ही टीबी के स्टेट हेड डॉ राकेश दयाल भी थे. इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक डॉ रमेश प्रसाद ने कहा कि मेला के दौरान कांवरियों को मिली रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी ली गयी. साथ ही चिकित्सा सुविधा बेहतर हो. इसके लिए दिशा-निर्देश दिया गया.
इसके अलावे एक मरीज के मौत मामले में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया था. इसके लिए डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा. उसी मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी होंगे. उस पर विभागीय कार्रवाई होगी. साथ ही शीघ्र संताल परगना स्तर पर कुछ डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं मेला प्रतिनियुक्त डॉक्टरों में अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ सीएस ने विभाग को लिख दिया है.
डॉक्टरों पर कार्रवाई विभाग के द्वारा की जायेगी. निरीक्षण के दौरान टीबी के स्टेट हेड डॉ राकेश दयाल ने टीबी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि विभिन्न प्रखंडों में समय पर टीबी की जांच हो और इसकी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराया जाय. मौके पर सीएस डॉ अशोक कुमार, डॉ रंजन सिन्हा उपस्थित थे.