तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – आइओसी जसीडीह टर्मिनल में पांच केएल केरोसिन की है क्षमता- झारखंड के नौ जिलों में शुरू हुआ केरोसिन सप्लाई – 11 मार्च को गोड्डा जिला को पांच हजार लीटर केरोसिन की हुई सप्लाई- जल्द झारखंड के और तीन जिलों को होगी केरोसिन सप्लाईप्रतिनिधि,जसीडीह आइओसी जसीडीह टर्मिनल से डीजल, पेट्रोल के बाद अब झारखंड के जिलों में केरोसिन की सप्लाई शुरू हो गयी है. उक्त जानकारी आइओसी टर्मिनल के मुख्य प्रबंधक सुशील यादव ने दी. उन्होंने बताया कि डीसी देवघर के आदेश पर दस मार्च को केरोसिन का लाइसेंस प्राप्त होते ही 11 मार्च को टर्मिनल से केरोसिन सप्लाई शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि प्रथम दिन (11 मार्च को) गोड्डा, पत्थरगामा और महागामा को पांच हजार लीटर (टैंकर से) सप्लाई की गयी. जबकि 12 मार्च से झारखंड के देवघर, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़, गिरीडीह, धनबाद और बोकारो को जिला को केरोसिन सप्लाई आरंभ हो जायेगा. श्री यादव ने कहा कि इस टर्मिनल से जल्द झारखंड के हजारीबाग, कोडरमा और चतरा जिला को भी केरोसिन सप्लाई शुरू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कई माह पूर्व इस टर्मिनल से रोजाना करीब एक सौ टैंकर डीजल झारखंड के 12 जिलों को डीजल सप्लाई की जा रही है. जबकि फरवरी से रोजना 12 से 15 टैंकर पेट्रोल आपूर्ति की जा रही है.
BREAKING NEWS
आइओसी जसीडीह से झारखंड के जिलों को केरोसिन सप्लाई शुरू
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – आइओसी जसीडीह टर्मिनल में पांच केएल केरोसिन की है क्षमता- झारखंड के नौ जिलों में शुरू हुआ केरोसिन सप्लाई – 11 मार्च को गोड्डा जिला को पांच हजार लीटर केरोसिन की हुई सप्लाई- जल्द झारखंड के और तीन जिलों को होगी केरोसिन सप्लाईप्रतिनिधि,जसीडीह आइओसी जसीडीह टर्मिनल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement