देवघर: वाणिज्य कर आयुक्त मस्तराम मीणा के निर्देश पर राज्य भर के एसीसी सीमेंट के अधिकृत विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गयी. इस क्रम में बीते शाम मधुपुर शहर में एसीसी के पूर्व सीएनएफ प्रदीप मोदी के यहां वाणिज्य कर विभाग की एक टीम ने छापेमारी की.
टीम का नेतृत्व वाणिज्य कर विभाग, देवघर अंचल के प्रभारी उपायुक्त रमेश चंद्र वर्मा कर रहे थे. इस दौरान टीम ने सीमेंट व्यवसायी के प्रतिष्ठान व गोदाम में रखे माल के स्टॉक से संबंधित रजिस्टर व कागजातों को खंगाला. संयोगवश श्री मोदी ने दो-तीन माह पूर्व एसीसी सीमेंट का काम छोड़ वर्तमान में लाफार्ज सीमेंट का काम कर रहे हैं.