21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी आरोपित बना सुनील व रंजीत

देवघर: नगर थाना प्रभारी केके साहू के बयान पर धनगोर, बंपास टाउन निवासी सुनील दास व रंजीत दास के खिलाफ आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि अम्बे गार्डेन मुहल्ले में चेन छिनतई कर आरोपितों के रुकने की सूचना मिली. तुरंत पुलिस बलों के साथ पहुंच कर रवि सिंह द्वारा सुनील […]

देवघर: नगर थाना प्रभारी केके साहू के बयान पर धनगोर, बंपास टाउन निवासी सुनील दास व रंजीत दास के खिलाफ आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि अम्बे गार्डेन मुहल्ले में चेन छिनतई कर आरोपितों के रुकने की सूचना मिली. तुरंत पुलिस बलों के साथ पहुंच कर रवि सिंह द्वारा सुनील को किराये पर दिये गये आवास पर छापेमारी की गयी. पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर सुनील व रंजीत बिना नंबर की हीरो होंडा पैशन पर चढ़ कर भागने लगा. घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया.

तलाशी लेने के क्रम में सुनील के कमर से एक छह चक्रीय देशी रिवाल्वर, दो मोबाइल व रंजीत के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इनलोगों की बिना नंबर की बाइक भी बरामद किया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 496/13 दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

किरायेदारों के बारे में थाने को नहीं थी सूचनात्न लगातार एसपी द्वारा निर्देश निकल रहा था कि मकान किराये में देने के पूर्व किरायेदारों का सत्यापन अवश्य कराया जाये. किरायेदार के बारे में मकान मालिक सारी विस्तृत जानकारियों से थाने को भी अवगत कराये. बावजूद शहर में ऐसा नहीं हो रहा है. खुलेआम मकान मालिक थाने को बिना सूचना दिये मकान किराये में लगाते हैं. किरायेदार बन कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी बाबाधाम में सेल्टर लेते हैं. बावजूद ऐसे मामलों में पुलिस भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

किरायेदारों की सूचना देने के लिये मकान मालिकों से अपील की गयी है. अगर सुनील व रंजीत को कमरा देने की सूचना मकान मालिक ने थाने में नहीं दी है तो मामला गंभीर है. छानबीन के बाद मकान मालिक पर कार्रवाई करायी जायेगी.

-अनिमेष नैथानी, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें