देवघर: देवघर-बासुकीनाथ मार्ग पर घोरमारा बाजार में सोमवार को दो घंटे कांवरिये जाम में फंस गये. जाम से वाहनों का कतार दो किलोमीटर तक पहुंच गयी. दरअसल घोरमारा में गाड़ी खड़ी कर पेड़ा खरीदने गये कांवरिये को यूपी के एक बसपा विधायक का सरकारी बॉडीगार्ड ने पीट दिया. इससे रामगढ़ के रहने वाले कांवरिया अभिषेक राज के हाथ में गंभीर चोट आयी.
गुस्साये कांवरियों ने रोड जाम कर दिया. इस दौरान विधायकजी अपने बॉडीगार्ड के साथ चलते बने.जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय शिविर की पुलिस पहुंची, लेकिन आक्रोशित कांवरियों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया. कांवरियों ने टायर जला कर अपना विरोध दर्ज जताया. कांवरिये एसपी को बुलाने व कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
पुलिस के नहीं पहुंचने पर कांवरियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया. करीब दो घंटे तक पुलिस पदाधिकारी के नहीं पहुंचने से स्थानीय पेड़ा दुकानदारों ने कांवरियों से आग्रह किया व इसके बाद जाम टूटा. पुलिस की इस रवैये पर सबों ने नाराजगी व्यक्त की. जाम टूटने के बाद मोहनपुर थाना प्रभारी बिरजु गंझू पहुंचे तो उन्हें भी कुछ कांवरिये का विरोध ङोलना पड़ा.