संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव के 36 वार्डों में आरक्षण के लिए प्रकाशित ओबीसी की जनसंख्या पर लिये गये आपत्ति व सुझाव के निष्पादन पर शनिवार को समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक में नगर निकाय उप निर्वाचन पदाधिकारी इंदु गुप्ता, सीइओ अलोइस लकड़ा, सीओ शैलेश कुमार समेत कई वार्ड पार्षद व आपत्तिकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में वार्ड पार्षद शैलजा देवी, सचिन चरण मिश्रा, शुभ लक्ष्मी देवी, प्रो हरिचरण खवाड़े, बरुण मिश्रा व सामान्य व्यक्ति शैलेश मिश्रा ने अपने-अपने वार्ड में प्रकाशित ओबीसी के आंकड़ों पर आपत्तियां दर्ज की. इन वार्ड पार्षदों का कहना है कि प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार उनके क्षेत्र में ओबीसी की संख्या काफी कम है. कई पार्षदों ने वोटर लिस्ट से भी इसका मिलान किया है. वोटर लिस्ट में भी ओबीसी की संख्या संबंधित वार्ड में काफी कम है. जबकि बैठक में वार्ड पार्षद सुमन पंडित व सामान्य व्यक्ति बालकृष्ण केसरी का कहना था कि उनके वार्ड में प्रकाशित प्रारुप से अधिक ओबीसी की संख्या है. संबंधित वार्ड को ओबीसी के लिए आरक्षित किया जाये. वार्ड पार्षद रमेशचंद्र दास ने अपने वार्ड को एससी के लिए आरक्षित करने का सुझाव दिया. इससे पहले पार्षद सुरेंद्र ठाकुर ने भी अपने वार्ड को ओबीसी के लिए आरक्षित करने का सुझाव दिया. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि सभी आपत्ति-सुझाव पर संबंधित वार्ड के वोटर लिस्ट से ओबीसी की संख्या का मिलान होगा. वोटर लिस्ट से सत्यापन के बाद रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष रखी जायेगी व निर्देशानुसार निर्वाचन आयोग के पास रिपोर्ट भेज दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
ओबीसी की जनसंख्या के आपत्ति-सुझाव पर बैठक
संवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव के 36 वार्डों में आरक्षण के लिए प्रकाशित ओबीसी की जनसंख्या पर लिये गये आपत्ति व सुझाव के निष्पादन पर शनिवार को समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक में नगर निकाय उप निर्वाचन पदाधिकारी इंदु गुप्ता, सीइओ अलोइस लकड़ा, सीओ शैलेश कुमार समेत कई वार्ड पार्षद व आपत्तिकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement