27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षक संघ कमेटी के समक्ष रखेंगे लंबित मांगों को

देवघर: झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक जिलाध्यक्ष विरंजय कुमार यादव की अध्यक्षता में टाउन हॉल कैंपस में रविवार को हुई. लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कई निर्णय लिये गये. संघ इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि मानदेय वृद्धि एवं सेवा शर्त नियमावली के तहत कमेटी के सदस्यों […]

देवघर: झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक जिलाध्यक्ष विरंजय कुमार यादव की अध्यक्षता में टाउन हॉल कैंपस में रविवार को हुई. लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कई निर्णय लिये गये. संघ इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि मानदेय वृद्धि एवं सेवा शर्त नियमावली के तहत कमेटी के सदस्यों के समक्ष पारा शिक्षकों की मांगों को रखा जायेगा. जिन पारा शिक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है. साथ ही दो वर्ष का कार्यानुभव है.

वैसे शिक्षकों को स्थायी किया जाये. उनके लिए टेट परीक्षा उत्तीर्ण की अनिवार्यता खत्म किया जाये. आरटीइ के तहत वेतन में समानता सुनिश्चित किया जाये. इसके लिए समान कार्य के लिए समान वेतन देने का प्रावधान किया जाये. सरकार द्वारा गठित कमेटी से मिलने के लिए जिलास्तरीय कमेटी का गठन किया गया.

जिलास्तरीय कमेटी में राजेश झा, चुनचुन मंडल, लक्ष्मण मंडल, विजय राय, मनोज राय, विरंजय यादव एवं राम प्रसाद मेहरा शामिल किये गये हैं. मार्च 14 का बकाया मानदेय का भुगतान यथाशीघ्र करने, पारा शिक्षाकों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने के खिलाफ डीएसइ एवं अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाने, जिलास्तरीय को-ऑपरेटिव सोसाइटी का गठन का निर्णय लिया गया. मधुपुर प्रखंड के पारा शिक्षक अक्षय कुमार मिश्र एवं सारवां प्रखंड के पारा शिक्षक दीपक कुमार वरनवाल का बकाया मानदेय का यथाशीघ्र भुगतान करने की मांग की गयी.

नवचयनित पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मेहरा, विजय राय, वीरेंद्र मिश्र, प्रकाश कुमार यादव, कुमुद चौधरी, अनंत राय सहित सभी 1080 पारा शिक्षकों का विलय संघ में हो गया. विलय किये गये पारा शिक्षकों का संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष सहित संयोजक मोहन कुमार मधुप, जिला सचिव प्रदीप राय, जिला प्रवक्ता राजेश झा, उमेश प्रसाद, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण कुमार मंडल, उमेश यादव, कुंदन कुमार, हिमांशु देव, सिकंदर राय, लाल मोहन राउत, सुभाष वर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें