28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 टन छड़ सहित ट्रक गायब, चालक एवं खलासी को पेड़ से बांधा

प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बोगली गांव के समीप बीती देर रात छड़ लोडेड ट्रक का अज्ञात अपराधियों ने गायब किया. ट्रक का चालक एवं खलासी को गाड़ी से उतार कर मारपीट कर दूर जंगल में पेड़ से बांध दिया था. ट्रक में 13 टन मैथन टीएमटी छड़ लोड है, जिसका कीमत करीब […]

प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बोगली गांव के समीप बीती देर रात छड़ लोडेड ट्रक का अज्ञात अपराधियों ने गायब किया. ट्रक का चालक एवं खलासी को गाड़ी से उतार कर मारपीट कर दूर जंगल में पेड़ से बांध दिया था. ट्रक में 13 टन मैथन टीएमटी छड़ लोड है, जिसका कीमत करीब छह लाख रुपये बतायी जाती है. बंगाल के मैथन से छड़ लोड कर ट्रक गोड्डा जिला पौड़ेयाहाट के सुगाबथान गांव डीलर के पास जा रही थी. ट्रक चालक विश्वनाथ सिंह एवं खलासी प्रकाश राय ने बताया कि ट्रक मालिक अरुण साह मिहिजाम का रहनेवाला है. मैथन से ट्रक पौड़ेयाहाट जा रहा था. रास्ते में सुमो गाड़ी ओवरटेक कर जबरन गाड़ी को रुकवाया. सुमो में सात आदमी सवार था. गाड़ी से उतार कर खलासी व चालक के साथ पहले मारपीट किया तथा सुमो में बैठाकर दूर ले जाकर जंगल में पेड़ से बांध कर छोड़ दिया. ट्रक मालिक ने घटना की जानकारी जरमुंडी पुलिस को दिया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें