19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक करतब के सहारे करते हैं लोगों का मनोरंजन

देवघर: भारत सरकार ने चौदह वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कानून बनाया है. एक अप्रैल 2013 से शिक्षा का अधिकार कानून को पूरे भारत वर्ष में सख्ती से लागू भी कर दिया गया है. बावजूद तीर्थ नगरी देवघर में मासूम पेट की खातिर खतरनाक स्टंट कर लोगों […]

देवघर: भारत सरकार ने चौदह वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कानून बनाया है. एक अप्रैल 2013 से शिक्षा का अधिकार कानून को पूरे भारत वर्ष में सख्ती से लागू भी कर दिया गया है. बावजूद तीर्थ नगरी देवघर में मासूम पेट की खातिर खतरनाक स्टंट कर लोगों का मनोरंजन करते नजर आते हैं.

यह नजारा देवघर में चल रहे विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले में कांवरिया पथ में सहज रूप से दिख जाता है. जान जोखिम में डाल कर स्टंट करने वाले मासूम लाठी के सहारे एक रस्सी द्वारा एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचते हैं तो तालियां बजने लगती और गिने चुने लोग पैसा भी फेंकते नजर आते हैं. लेकिन, इस स्टंट को रोकने वाला एवं मासूम की मासूमियत बरकरार रहे. इस ओर किसी की नजर नहीं है.

आज हम भले ही गर्व से कहे कि 21वीं सदी के दूसरे दशक में हमलोग चांद पर पहुंचने लगे हैं. हम भारतीय भी दुनिया से टक्कर लेने का माद्दा रखने लगे हैं. लेकिन, सच तो यह है कि आज भी पेट की ‘आग’ से मासूम अब भी महरूम नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें