देवघर: पंद्रह अगस्त को आजादी की वर्षगांठ मनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार चौधरी ने मंगलवार को दीनबंधु हाईस्कूल में महत्वपूर्ण बैठक की. शहरी क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि पंद्रह अगस्त के दिन अपने-अपने स्कूलों से प्रभातफेरी निकालेंगे. इसके लिए छात्रों को अनिवार्य रूप से शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करें. साथ ही नगर स्टेडियम में होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्रओं का बेहतर तरीके से रिहर्सल कराने का निर्देश दिया.
नगर स्टेडियम में आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए छात्र कलाकारों का चयन 13 अगस्त को किया जायेगा. छात्र कलाकारों का चयन गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा. बैठक में आरमित्र प्लस टू स्कूल, आरएल सर्राफ हाइस्कूल, गोवर्धन साहित्य उच्च विद्यालय, संत मेरी गल्र्स हाइस्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, एसकेपी विद्या विहार, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, प्लस टू रेड रोज स्कूल देवघर आदि स्कूलों के शिक्षक एवं प्रतिनिधि शामिल हुए.