27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर को जिला बनाने की कवायद होगी तेज

मधुपुर: प्रदेश के भवन निर्माण सह उद्योग मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का मधुपुर में मंगलवार को पार्टी कार्यकत्र्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मंत्री जनाब अंसारी रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से दिन के करीब 11.30 बजे मधुपुर स्टेशन पहुंचा़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं व लोगों ने फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया. इसके बाद मंत्री हाजी हुसैन […]

मधुपुर: प्रदेश के भवन निर्माण सह उद्योग मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का मधुपुर में मंगलवार को पार्टी कार्यकत्र्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मंत्री जनाब अंसारी रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से दिन के करीब 11.30 बजे मधुपुर स्टेशन पहुंचा़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं व लोगों ने फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया. इसके बाद मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का काफिला राजबाड़ी रोड होते हुए थाना रोड स्थित बड़ी मसजिद पहुंची. जहां उन्होंने शुकराना का नमाज अदा कर गांधी चौक पहुंचे.

मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान जनाब अंसारी ने कहा कि भवन निर्माण और उद्योग मंत्रालय का भार मिला है. मधुपुर को सबसे पहले जिला बनाने की कवायद शुरू की जायेगी. इसके लिए अधर में लटका जेल निर्माण कार्य को पूरा होगा. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष नरसिंह मुमरू, जिला प्रवक्ता अबूतालिब अंसारी, प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, नगर अध्यक्ष अरविंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, प्रकाश मंडल, गुलाम अशरफ, मोरीब खान, अब्दुल रशीद, दिलीप जायसवाल आदि मौजूद थे.

नौजवानों को मिलेगा रोजगार
मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार के सृजन के लिए उद्योग धंधे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुटीर व लघु उद्योग भी लगाये जायेंग़े कंपनियों के साथ किये गये एमओयू को मंत्रीमंडल की बैठक में प्रस्ताव लेकर संयंत्र लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें