– रांची के तर्ज देवघर में तय होगा दर- पंचायतों को जायेगी 80 फीसदी राशिसंवाददाता, देवघरसरकार के निर्देश पर बालू घाट को पंचायत के हवाले सौंपने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कमेटी की बैठक हुई व बालू घाट का दर निर्धारित करने के लिए समीक्षा की गयी. डीसी ने कमेटी से राज्य के उन जिलों की भी फाइल मांगी है, जहां बालू घाटों का दर तय किया जा चुका है. उस आधार पर देवघर में भी समीक्षा के बाद दर तय होगा. बालू घाटों के दर में खनन विभाग का रॉयल्टी, वैट, सेल टैक्स व मजदूरी समायोजित रहेगी. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने बताया कि उपायुक्त का निर्देश प्राप्त हो चुका है. बुधावर को खनन विभाग, सेल टैक्स व श्रम विभाग के पदाधिकारी की आपस में संयुक्त बैठक होगी व प्रस्ताव तैयार होगा. श्री तांती ने बताया कि राज्य के अन्य जिलों के तर्ज पर ही देवघर में भी बालू घाटों कर दर तय होगा. सभी टैक्स व मजदूरी मिलाकर 400 से 450 रुपये प्रति 100 सीएफटी तक बालू घाट का दर तय होने की संभावना है. बुधवार को ही उपायुक्त के समक्ष इसका प्रस्ताव रखा जायेगा. मालूम हो कि रांची में 453 रुपया प्रति 100 सीएफटी बालू घाट का दर तय किया जा चुका है.लेकिन देवघर अब तक केवल समीक्षा ही हो रही है. बालू घाटों से प्राप्त होने वाली इस राशि में 80 फीसदी पंचायत व 20 फीसदी सरकार को राजस्व प्राप्त होगा. पंचायत को प्राप्त होने वाली 80 फीसदी राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य होंगे.
डीसी ने की समीक्षा, कमेटी से मांगा प्रस्ताव
– रांची के तर्ज देवघर में तय होगा दर- पंचायतों को जायेगी 80 फीसदी राशिसंवाददाता, देवघरसरकार के निर्देश पर बालू घाट को पंचायत के हवाले सौंपने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कमेटी की बैठक हुई व बालू घाट का दर निर्धारित करने के लिए समीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement