तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के अंतर्गत केनमनकाठी गांव तुरी टोला होकर पास किया गया दरूवा वीयर (डढ़वा वीयर) केनाल पर पुलिया निर्माण एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की मांग बुधवार को ग्रामीणों ने की. ग्रामीणों में हरि किशोर सिंह,केटकु तुरी, कृष्णा तुरी, पप्पू सिंह, बबलू सिंह, भाटो सिंह, गोपाल दास, बालदेव दास, बुद्धु तुरी, उर्मीला देवी, शांति देवी, चिमनी देवी, देवयंती देवी, आदि ने कहा कि सिंचाई विभाग ने एक कंट्रक्शन कंपनी द्वारा दरूवा वीयर केनाल के लिए मिट्टी खुदाई का काम करा रही है. लेकिन मिट्टी खुदाई कर बगल में ही रख दिया जा रहा है. ऐसे में वर्षा होने पर सारा मिट्टी फिर बह कर केनाल में चला जायेगा. वहीं मिट्टी खुदाई के कारण गांव को दो भाग में पाट दिया गया जिसके चलते गामीणों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. इसलिए केनाल पर पुलिया का निर्माण कराया जाय. साथ ही केनाल का कार्य गुणवत्ता के साथ कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के पदाधिकारियों को केनाल का मिट्टी काट कर जैसे-तैसे रखने की शिकायत एवं पुलिया निर्माण कराने की मांग की गयी. लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. इन लोगों ने कहा कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.
BREAKING NEWS
दरूवावीयर केनाल पर पुलिया व गुणवत्ता पूर्ण कार्य की मांग
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के अंतर्गत केनमनकाठी गांव तुरी टोला होकर पास किया गया दरूवा वीयर (डढ़वा वीयर) केनाल पर पुलिया निर्माण एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की मांग बुधवार को ग्रामीणों ने की. ग्रामीणों में हरि किशोर सिंह,केटकु तुरी, कृष्णा तुरी, पप्पू सिंह, बबलू सिंह, भाटो सिंह, गोपाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement