सिंदरी. इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (आरएसटीइ) सिंदरी शाखा के दो दिवसीय टेक्निकल वर्कशॉप के अंतिम दिन रविवार आधुनिक रोबोटिक्स की जानकारी छात्र-छात्राओं को मिली.
संचालन करते हुए आइआइटी मद्रास के बालाजी लक्ष्मणन ने रोबोट बनाने, उसमें प्रोग्राम करने के तरीके बताये. कहा कि बीआइटी के छात्र-छात्राओं में रोबोटिक्स के प्रति रुझान काबिले तारीफ है. प्रो आरएसटीइ के प्रो इंचार्ज प्रो जेपी सिंह ने बताया कि ऐसी शिक्षा से छात्र-छात्राओं को हुनर निखारने का मौका मिलता है. सफल छात्र रोबोटिक्स आइएसटीई के मेगा इवेंट त्रिवेणी में शिरकत करेंगे.
रोबोटिक्स पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न : टेक्नोफीलिया एवं इंफिजील के सहयोग से मॉडल क्लब बीआइटी सिंदरी द्वारा आयोजित वाइपेड रोबोटिक्स, सिक्थ सेंस टेक्नोलॉजी और मल्टी टच पर आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप रविवार को संपन्न हो गया. संस्थान के निदेशक प्रो (डा)यूके डे, प्रो आरपी गुप्ता ने रोबोटिक्स सिक्ससेंस के बारे में पूरी जानकारी दी. इसमें 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें से 15 छात्र आइआइटी दिल्ली में आयोजित रोबोटिक्स प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे.