फोटो संजीव में री नेम है- हसंकूप संप 50 फीट की दूरी पर कई जगह पाइप फटा – रुद्राश्रम के अंदर हो रहा जलजमावप्रतिनिधि, देवघरविभाग की लापरवाही के चलते हसंकूप संप से पेयजल की लगातार बरबादी हो रही है. संप से 50 फीट की दूरी पर कई जगह पाइप फट जाने की वजह से रोड लगातार दो दिनों से पानी बह रहा है. हंसकूप रुद्राश्रम की ओर ढाल होने की वजह से पानी आश्रम के अंदर जमा होकर कीचड़ बन रहा है. मालूम हो कि 23 फरवरी से आश्रम में यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. अगर पाइप की मरम्मत नहीं की गयी, तो यज्ञ में आने वाले भक्तों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं लिकेज की वजह से पानी दूर तक नहीं पहुंच रही, इससे लोगों को पेयजल से वंचित होना पड़ रहा है.क्या कहते हैं मुहल्ले के लोगपप्पू परिहस्त : पाइपलाइन 70 के दशक का ही है. कई बार पाइपलाइन से गंदा पानी भी आता है. वर्तमान में दो दिनों से घर में पेयजल आना बंद हो गया है.नीरज झा : विभाग की लापरवाही की वजह से हर दिन करीब पांच हजार लीटर पानी बरबाद हो रहा है. विभाग को जानकारी दी गयी है, लेकिन अबतक कोई देखने तक नहीं पहुंचा है.संजय भगत, भाजपा नेता : इस संबंध में पार्षद से लेकर पीएचडी तक को जानकारी दी गयी है, बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है. लगता है मुहल्लेवासी को रोड पर उतरना पड़ेगा, नहीं तो विभाग की लापरवाही के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी जायेगी. क्या कहते हैं पीएचइडी के एसडीओपीएचइडी के एसडीओ एसके करुणाकर ने कहा कि पानी बहने व पाइप लाइन फटने की जानकारी नहीं है, न ही विभाग को इसकी सूचना है. अविलंब इसे ठीक करने की व्यवस्था की जायेगी. 24 घंटे में स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे.
BREAKING NEWS
पाइप फटने से सड़क पर बह रहा पानी, विभाग को चिंता नहीं
फोटो संजीव में री नेम है- हसंकूप संप 50 फीट की दूरी पर कई जगह पाइप फटा – रुद्राश्रम के अंदर हो रहा जलजमावप्रतिनिधि, देवघरविभाग की लापरवाही के चलते हसंकूप संप से पेयजल की लगातार बरबादी हो रही है. संप से 50 फीट की दूरी पर कई जगह पाइप फट जाने की वजह से रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement