देवघर: नवपदस्थापित जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार ने देवघर में योगदान दिया है. कार्यभार संभालने के बाद श्री कुमार ने प्रभात खबर से कहा कि मछली पालन को बढ़ावा देने एवं मछुआरों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए सरकारी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारना पहली प्राथमिकता है.
मत्स्य पालकों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए सात हजार रुपये की योजना को सख्ती से लागू किया जायेगा. इसके लिए मत्स्य पालकों को प्रतिदिन पचास किलोग्राम मछली बेचने का प्रावधान किया गया है.
योजना के तहत सामान्य कोटि के लोगों को 50 फीसदी एवं बीपीएल कोटि के लोगों के लिए 75 फीसदी अनुदान का प्रावधान है. इसके लिए आवश्यक शर्त मत्स्य पालकों के पास साइकिल एवं आइस बॉक्स होना जरूरी है. इसके अलावा मत्स्य मित्र योजना को भी सख्ती से लागू किया जायेगा. वर्तमान में सरकारी योजना के तहत जीरा वितरण एक सौ रुपये प्रति हजार की दर से बिक्री की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वीकृत पद के आलोक में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की घोर कमी है. बावजूद उपलब्ध मैनपावर से बेहतर परिणाम लाने का कोशिश करूंगा.