21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉल टैक्स की रसीद से अवैध उगाही में चार को जेल

जसीडीह: पुलिस ने चोरी टॉल टैक्स की रसीद से अवैध उगाही मामले को लेकर जयदेव सिंह और दशरथ दास के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या -310/13 दर्ज कर गिरफ्तार चारों लोगों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना प्रभारी राम बाबू मंडल ने बताया कि जयदेव प्रसाद सिंह (पंचायत सेवक) और […]

जसीडीह: पुलिस ने चोरी टॉल टैक्स की रसीद से अवैध उगाही मामले को लेकर जयदेव सिंह और दशरथ दास के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या -310/13 दर्ज कर गिरफ्तार चारों लोगों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना प्रभारी राम बाबू मंडल ने बताया कि जयदेव प्रसाद सिंह (पंचायत सेवक) और दशरथ दास (लिपिक) ने कहा कि श्रवणी मेला को लेकर टावाघाट जसीडीह टॉल टैक्स बैरियर पर आने-जाने वाली वाहनों का परिवहन टैक्स हेतु ( कैशियर के रूप में ) 22 जुलाई से ड्यूटी पर थे. कहा कि 27 जुलाई को हम दोनों कर्मी राशि का प्रभार लिये एवं रसीद मिलाये. काउंटर नंबर दो के कैशियर दशरथ दास के परिवहन रसीद मिलान करने पर पाया कि रसीद संख्या 116674, 116691, 116692 व 116696 की रसीद जिसका प्राप्ति रसीद (अधकटी) सहित गायब है.

इसके बाद इसकी सूचना बैरियर दंडाधिकारी अशोक कुमार दिया. दंडाधिकारी श्री कुमार के निर्देश पर काउंटर नंबर एक का परिवहन रसीद जांच की गयी तो पाया कि रसीद संख्या-77965,77986,77987 का अधकटी सहित रसीद गायब है. रसीद गायब की सूचना मोबाइल पर परिवहन पदाधिकारी को दिया. इसके बाद रसीद की छानबीन की गयी तो पाया कि बैरियर सहायक जगदीश प्रसाद यादव पत्रचार लिपिक द्वारा आने-जाने वाले वाहनों से पांच रसीद बरामद किया गया. वाहन चालकों ने कहा कि दर्दमारा बैरियर के काउंटर नंबर एक के प्रथम पाली से राशि भुगतान कर रसीद कटवाये हैं. पांचों रसीद की राशि 11,178 रुपये है. राशि की जांच डीटीओ द्वारा जांच में चार लोगों की संलिप्तता पायी गयी.

एक उमेश प्रसाद राय (निम्‍नवर्गीय लिपिक, सिंचाई यांत्रिक प्रमंडल देवघर जो कैशियर सहायक दर्दमारा के है. दूसरा सूप्रकाश कुमार जो टावाघाट मोड़ टॉल टैक्स बैरियर पर कंप्यूटर ऑपरेटर है, तीसरा राज कुमार उर्फ राज जो दर्दमारा टॉल टैक्स बैरियर पर कंप्यूटर ऑपरेटर है और चौथा विजय कुमार वर्मा (निमA वर्गीय लिपिक सिंचाई प्रमंडल देवघर) जो दर्दमारा बैरियर पर सहायक कैशियर है. थाना प्रभारी श्री मंडल ने कहा कि सुप्रकाश कुमार द्वारा टावाघाट बैरियर से 25 जुलाई को चार परिवहन रसीद एवं 26 जुलाई को तीन परिवहन रसीद फाड़ कर (चोरी कर लिया) राज कुमार उर्फ राज को दिया. उक्त चोरी रसीद को राज, विजय कुमार वर्मा उमेश प्रसाद राय द्वारा अवैध रूप से दर्दमारा बैरियर पर काट कर पैसे की उगाही की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें