देवघर: राज्य सरकार की नागर विमानन व पर्यटन विभाग के संयुक्त योजना से शुरू रांची-देवघर(बैद्यनाथ दर्शनम्) हवाई सेवा से देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सर्किट हाउस में ही पुरोहित व गंगा जल मुहैया करा दिया जाता है.
श्रद्धालुओं के गंगाजल व पूजन सामग्री को सर्किट हाउस में विभाग के तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चार के साथ संकल्प कराते हैं. पिछले चार दिनों से यह परंपरा सर्किट हाउस परिसर में चल रही है. इससे स्थानीय पंडा समाज में असंतोष है. पंडा समाज के पुरोहितों का कहना है कि नागर विमानन व पर्यटन विभाग खुद का पंडा बना कर बाबाधाम की अति प्राचीन परंपरा के साथ खिलवाड़ कर रही है.
अपने स्तर से बैद्यनाथ दर्शनम में तीर्थपुरोहित मनोनीत कर तीर्थपुरोहितों की पंजी को बिगाड़ने पर लगी हुई है. इससे पूर्वजों की दी गयी पूंजी पर खतरा है. इसको लेकर तीर्थपुरोहित गोलबंद होने लगे हैं.