24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी विरोधी नीति पर हुई चर्चा, संगठन पर जोर

देवघर : जिला यक्ष्मा केंद्र (टीबी सेंटर) परिसर में रविवार को झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बैठक की. संघ के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद जायसवाल ने इसकी अध्यक्षता की. संयुक्त सचिव अरूण कापरी ने सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति पर चर्चा करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का सुझाव भी […]

देवघर : जिला यक्ष्मा केंद्र (टीबी सेंटर) परिसर में रविवार को झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बैठक की. संघ के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद जायसवाल ने इसकी अध्यक्षता की. संयुक्त सचिव अरूण कापरी ने सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति पर चर्चा करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का सुझाव भी दिया.
उन्होंने आगे कहा कि नौ नवंबर को सिविल सजर्न को लिखित मांग पत्र सौंपने व दो माह का वक्त दिये जाने के बाद भी उस पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई न होने पर खेद प्रकट किया. उन्होंने 2211 योजना/2010 गैर योजना में कार्यरत कर्मचारियों का 16 माह व 12 माह व सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों का दो माह तथा आरसीएच में अनुबंध पर कार्य किये हुए पूर्व कर्मचारियों के बकाये वेतन को तत्काल भुगतान करने सहित एमएसीपी/एसीपी का लाभ अविलंब देने की मांग की.
सदर अस्पताल में स्थायी लिपिक को स्थापित किया जाय. उपरोक्त मांगों पर 15 दिनों में कार्रवाई नहीं होती है तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा. बैठक में विष्णु कुंवर, उमेश चंद्र दास, अवध किशोर दास, प्रमोद सोरेन, जयनाथ राम, बैद्यनाथ प्रसाद यादव, लक्ष्मण प्रसाद, पूरन पंडित, संतोष सिन्हा, जेठू राम, धनेश्वर राम, नागेश्वर पंडित, रामेश्वर हांसदा, अरविंद कुमार सहित संघ के कई कर्मचारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें