मधुपुर : अनुमंडल क्षेत्र के चेतनारी में बने मधुपुर आइटीआइ कॉलेज में अब तक पढ़ाई प्रारंभ नहीं हो सकी है. उद्घाटन के साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी बच्चे आइटीआइ में दाखिला लेने के लिए अन्य जिले का चक्कर लगाते हैं.
सवा तीन करोड़ की लागत से निर्मित आइटीआइ भवन का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने छह दिसंबर, 2010 को ऑनलाइन किया था. इसके बाद से इसकी सुधि लेने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि व मंत्री नहीं आये. छात्र-छात्राओं ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि उदघाटन के इतने दिन बाद भी आइटीआइ की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. इसके कारण मधुपुर के छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. लोगों को अब नये सरकार व स्थानीय विधायक पर उम्मीदें लगी हुई है.