24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मेला में डालासा का स्टॉल लगा

फोटो है सुभाष के फोल्डर में..- बांटे गये कानून संबंधी पंपलेटविधि संवाददाता, देवघरआरमित्रा स्कूल मैदान के कैंपस में लगाये गये विकास मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्टॉल लगाया गया. इसमें प्राधिकार से जुड़े अधिवक्ताओं व कर्मियों ने लोगों को कानून की जानकारी दी. साथ ही सैकड़ों लोगों को कानून संबंधी पंपलेट […]

फोटो है सुभाष के फोल्डर में..- बांटे गये कानून संबंधी पंपलेटविधि संवाददाता, देवघरआरमित्रा स्कूल मैदान के कैंपस में लगाये गये विकास मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्टॉल लगाया गया. इसमें प्राधिकार से जुड़े अधिवक्ताओं व कर्मियों ने लोगों को कानून की जानकारी दी. साथ ही सैकड़ों लोगों को कानून संबंधी पंपलेट मुफ्त में दिये. विशेष कर डायन प्रतिषेध अधिनियम, प्ली बारगेनिंग, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सेवा का अधिकार अधिनियम, पैतृक संपत्ति में पुत्रियों के हक, सूचना अधिकार अधिनियम, मनरेगा अधिनियम, बालश्रम उन्मूलन अधिनियम आदि के पंपलेट लोगों के बीच बांटे गये. ये सारे पंपलेट झालसा रांची के सौजन्य से दिया गया था. स्टॉल का उद्घाटन डालसा के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने किया. इस अवसर पर एडवोकेट संजय कुमार मिश्रा, अनिता चौधरी, सुनीता मजुमदार के अलावा प्रभाकर वर्मा, संजय कुमार सिन्हा आदि थे.————–लोक अदालत लगा, मामलों में नहीं हुआ सुलहदेवघर :सिविल कोर्ट परिसर में लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें कई मामलों की सुनवाई की गयी. पक्षकारों के बीच आपसी सहमति नहीं बनने के चलते एक भी मामला निष्पादित नहीं हुआ. मुकदमों की सुनवाई के लिए छह बेंच बनाये गये थे. कई मामलों के वादी पक्ष नहीं रहने के चलते केस की फाइलें लौटा दी गयी. इस अवसर पर दर्जनों अधिवक्ता व न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें