देवघर: जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन ने प्रशासन द्वारा चार सूत्री मांगों को न माने जाने के विरोध में रविवार आधी रात से ही बसों का परिचालन ठप कर दिया था. बंद से निजी बस स्टैंड से होकर चलने वाली लगभग 200-250 बसें रूकी रही. इससे बाबानगरी आने वाले श्रद्धालुओं व कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. परिचालन ठप होते ही ऑटो चालकों ने मनमाफिक किराया वसूलना शुरू किया. नाराज कांवरियों ने देवघर-दुमका मुख्य मार्ग स्थित पालिका बाजार चौक के ठीक सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
कांवरियों ने किया सड़क जाम
जाम के दौरान जैप जवानों से लदी एक जीप रूक गयी. जवानों द्वारा कांवरियों को हटाने का प्रयास करने पर कांवरिये उग्र हो गये. कांवरियों ने हाथ में लाठी-डंडा लेकर जैप-जवानों को खदेड़ डाला. कांवरियों में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आक्रोशित कांवरियों ने पास खड़े व गुजरने वाले रिक्शों को पलट दिया और बस परिचालन करने की मांग करने लगे. सूचना पाकर एसडीएम जय ज्योति सामंता व नगर थाना प्रभारी केके साहु जाम स्थल पहुंचे व लोगों को समझाते हुए जाम हटवाया. एसडीएम के आश्वासन के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने परिचालन शुरू कराया.
बात नहीं मानी तो सड़क पर उतरेंगे
एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा व महामंत्री विनोद झा ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो एसोसिएशन पुन: एक बार सड़क पर उतरने को बाध्य होगा. अध्यक्ष ने प्रशासन से जल्द से जल्द रूट परिचालन का पालन करने की मांग की.