फोटो संजीव के फोल्डर में-दो दिनों में 68 विद्यार्थियों को मिला लाभ-बांटी गयी स्लेट, पेंसिल व अक्षर बोध पुस्तकसंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर स्थित मां शारदे मंदिर से विद्यारंभ करनेवाले बच्चों को दूसरे दिन भी पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से पठन-पाठन सामग्री नि:शुल्क वितरित की गयी. इस अवसर पर कुल 68 बच्चे-बच्चियों को स्लेट, पेंसिल व अक्षर बोध पुस्तक बांटी गयी. इस संबंध में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा कि इस बार देवघर के कुल 68 बच्चों ने शिक्षारंभ बाबामंदिर से किया. उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सभा की ओर से दूसरे दिन भी नि:शुल्क पठन-पाठन सामग्री वितरित की गयी. सभा ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया ताकि सब आगे बढ़ कर देश व शहर का नाम रोशन कर सके. उन्होंने कहा कि पहले दिन शनिवार को बच्चों की संख्या अधिक रही. इसमें 50 विद्यार्थी व रविवार को कुल 18 विद्यार्थियों के बीच पठन सामग्री दी गयी. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के समय मंदिर से शिक्षारंभ करने की परंपरा काफी पुरानी है. परंपरा को जीवित रखने के लिए सभा प्रतिबद्ध है. इसे सफल बनाने में सभा के अध्यक्ष डा प्रो सुरेश भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, सुरेंद्र पुरोहितवार, अरुण कुमार झा, मंत्री मंत्री नितायचांद अंड़ेवार, कोषाध्यक्ष विद्या बाबू सभा के सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने दूसरे दिन भी बांटी पाठन सामग्री
फोटो संजीव के फोल्डर में-दो दिनों में 68 विद्यार्थियों को मिला लाभ-बांटी गयी स्लेट, पेंसिल व अक्षर बोध पुस्तकसंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर स्थित मां शारदे मंदिर से विद्यारंभ करनेवाले बच्चों को दूसरे दिन भी पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से पठन-पाठन सामग्री नि:शुल्क वितरित की गयी. इस अवसर पर कुल 68 बच्चे-बच्चियों को स्लेट, पेंसिल व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement