फोटो सुभाष में – 11 टुकडि़यों ने किया परेड का पूर्वाभ्यास, ली सलामी -आरके मिशन के बैंड पर सभी ने कदमताल कियासंवाददाता, देवघर गणतंत्र दिवस को लेकर नगर स्टेडियम में परेड के रिहर्सल का शुक्रवार को अंतिम दिन था. डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल ने परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्लाटून कमांडर के रूप में सार्जेंट मेजर नित्यानंद पाठक ने परेड का संचालन किया. साथ ही तिरंगे को सलामी देने के बाद जिले के दोनों वरीय पदाधिकारियों को भी सलामी दी गयी. परेड का पूर्वाभ्यास करने वालों में जिला सशस्त्र पुलिस, जिला महिला सशस्त्र पुलिस, होमगार्ड सहित संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह के बालक व बालिका स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल, राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय, एनसीसी, आरके मिशन विद्यापीठ के छात्र व आरके मिशन विद्यापीठ की बैंड की टुकड़ी शामिल थी. इन सभी ने डीसी-एसपी के सामने परेड का पूर्वाभ्यास किया. मौके पर सभी ने तिरंगे को सलामी दी व बैंड द्वारा बजाये जा रहे राष्ट्र धुन पर कदमताल मिलाये. इस क्रम में सेकेंड इन कमांडेंट के रूप में पुलिस विभाग के सार्जेंट दीपक कुमार कमांडेट को सहयोग प्रदान कर रहे थे. मौके पर डीइओ शशि कुमार मिश्र, एसडीओ जय ज्योति सामंता, डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, हेड क्वार्टर डीएसपी नवीन शर्मा, शैलेंद्र कुमार, जागेश्वर गिरी, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गणतंत्र दिवस की तैयारी : डीसी-एसपी ने किया परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण
फोटो सुभाष में – 11 टुकडि़यों ने किया परेड का पूर्वाभ्यास, ली सलामी -आरके मिशन के बैंड पर सभी ने कदमताल कियासंवाददाता, देवघर गणतंत्र दिवस को लेकर नगर स्टेडियम में परेड के रिहर्सल का शुक्रवार को अंतिम दिन था. डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल ने परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्लाटून […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement