– मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलथर के रहने वाले हैं खुशुरूद्दीन मियां – एसबीआइ बाजार शाखा से 35,900 रुपयों की निकासी कर निकल रहे थे – मंगलवार दिन के तीन बजे की है घटना संवाददाता, देवघर बीते मंगलवार को एसबीआइ बाजार शाखा से रुपये की निकासी कर निकल रहे बुजुर्ग व्यक्ति खुशरूद्दीन मियां (55) के बैग से अज्ञात अपराधियों ने 35,900 रुपये उड़ा दिये. इस संबंध में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलथर निवासी खुशरूद्दीन ने बताया कि 20 जनवरी को तीन बजे देवघर स्थित बाजार शाखा के अपने खाता से पैसों की निकासी कर झोले में रखा. उसके बाद शाखा में खाता अप-टू-डेट करने में व्यस्त हो गये. इस बीच जैसे ही खाता अपडेट कर वापस निकल रहे थे तो उनकी नजर झोले पर पड़ी जो कटा हुआ था और उसमें नकद पैसे नहीं थे. इस संदर्भ में खुशरूद्दीन मियां नगर थाना में लिखित शिकायत दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने कांड संख्या-39/15 दर्ज करते हुए अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अनुसंधान शुरू कर दिया है.
बैंक ग्राहक से उडाया 35,900 मामला दर्ज
– मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलथर के रहने वाले हैं खुशुरूद्दीन मियां – एसबीआइ बाजार शाखा से 35,900 रुपयों की निकासी कर निकल रहे थे – मंगलवार दिन के तीन बजे की है घटना संवाददाता, देवघर बीते मंगलवार को एसबीआइ बाजार शाखा से रुपये की निकासी कर निकल रहे बुजुर्ग व्यक्ति खुशरूद्दीन मियां (55) के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement