– जरूरत पड़ी तो कमजोर वर्ग के कॉलोनी पर ही बनेगा बूथसंवाददाता, देवघर10 जनवरी को संपन्न हुई राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक में नगर निगम के चुनाव में मतदान केंद्रों के चयन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया था. इस आलोक में डीसी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी से 160 मतदान केंद्रों का चयन कर सूची मांगी है. राज्य निर्वाचन आयोग के लिये गये निर्णय के अनुसार ऐसा देखा गया है कि जानबूझकर मतदान केंद्रों की स्थापना इस प्रकार की जाती है कि कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को डराया व धमकाया जा सके और उन्हें मतदान करने से रोका जा सके. ऐसी परिस्थिति में आयोग ने कड़े कदम उठाते हुए निर्देश दिया है कि वैसे क्षेत्रों में जहां कमजोर वर्ग के लोगों का निवास है, उसकी पहचान की जाये. कमजोर वर्ग के क्षेत्रों की पहचान के लिए वैसे गैर सरकारी संस्थाओं व अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेना चाहिए जो उनके उत्थान के कार्य में लगे हैं. पहचान के बाद कमजोर वर्ग निवास करने वाले क्षेत्र व कॉलोनी, जहां 500 से कम वोटर की संख्या हो वहां मतदान केंद्र की मतदान केंद्र(बूथ) की स्थापना की जा सकती है.
कमजोर वर्ग के वाटरों पर नहीं चलेगी दबंगई
– जरूरत पड़ी तो कमजोर वर्ग के कॉलोनी पर ही बनेगा बूथसंवाददाता, देवघर10 जनवरी को संपन्न हुई राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक में नगर निगम के चुनाव में मतदान केंद्रों के चयन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया था. इस आलोक में डीसी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी से 160 मतदान केंद्रों का चयन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement