देवघर: नेहरू पार्क व शिवगंगा तट पर कीचड़ एवं फिसलन की वजह से कांवरियों की परेशानी बढ़ गयी है. शुक्रवार को रिमङिाम बारिश की वजह से कांवरियों को गरमी से तो राहत मिली. लेकिन, कीचड़ व फिसलन की वजह से परेशान रहे. नेहरू पार्क में बने पंडाल में बिछाये गये दरी लगातार भींगा रहता है. ऊपर से मिट्टी की परत जमने की वजह से यहां फिसलन बढ़ गयी है.
यही हालात संस्कृत पाठशाला में बनाये गये सुविधा बैंड व एक्टिवेशन काउंटर के बाहर की है. यहां भी बारिश की वजह से खुले क्षेत्र कीचड़मय हो गया है. लेकिन, कांवरियों की सुविधा के अब तक वैकल्पिक उपाय नहीं किये गये हैं.