देवघर: सदर अस्पताल को सीएस कार्यालय द्वारा कुछ जरूरी दवाएं उपलब्ध करा दी गयी है. दवा नहीं उपलब्ध कराये जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की सचिव के विद्यासागर को मिलने के बाद विभाग हरकत में आया व अस्पताल को दवा दी गयी. श्रावाणी मेले के दौरान अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं होने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद दवा भेजी गयी.
श्रावाणी मेला में दवा नहीं पहुंचने का खुलासा 22 जुलाई को डीएस ने सिविल सजर्न को दवा की सूची के साथ पत्र लिखा था. जिसमें सदर अस्पताल में मांग की गयी दवा उपलब्ध नहीं होने की बात कहीं गयी. दवा के लिए तीन एवं 12 जुलाई को भी पत्र के माध्यम से सूचना दी गयी थी.