देवघर: राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अभाविप ने टावर चौक पर पीएम मनमोहन सिंह के गलत नीति के विरोध में पुतला फूंका. केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गयी. इसका नेतृत्व जिला संयोजक रामानुज सिंह ने किया. मौके पर रामानुज सिंह ने कहा कि वर्ष 1857 से 2013 तक भारत ने 20 लाख वर्ग हेक्टेयर भूमि गवाया है.
चीन सीमा का उल्लंघन करते हुए 19 किलोमीटर पर कब्जा जमा लिया है. वहीं सीमाओं पर घुसपैठ होना, भारत के सैनिक का सिर कलम कर देना, पाकिस्तान के जेल में सरबजीत सिंह की मौत के बाद भी केंद्र सरकार चुप्पी साधी हुई है. कांग्रेस सरकार की दोहरी नीति के कारण बांग्लादेशी घुसपैठ कर देश की संसाधनों का दोहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभाविप एक इंच भी जमीन के साथ समझौता नहीं करेगी.
अभाविप मांग करती है कि पीएम इस्तीफा दें. इस मौके पर जिला प्रमुख प्रो देवेंद्र मंडल, रामानुज कुमार सिंह, कृष्ण भूषण त्रिवेदी, सौरभ सुमन, सत्येंद्र सिंह, राहुल सिंह, अभिनव, सोनू, कुश सिंह, अनजन, रंजन, विरेंद्र, दिनेश, चंदन, रंजीत, पवन कुमार उपस्थित थे.