देवघर: संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के तीन शिक्षक वीसी जोसेफ, मरियम्मा जोसेफ एवं फिलोमेन दौस सेवानिवृत्त हो गये. शुक्रवार को स्कूल परिवार ने सादे समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई दी. इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.
साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया. प्रिंसिपल फादर थॉमस चिट्ट ने कहा कि भूगोल व अंगरेज विषय के शिक्षक वीसी जोसेफ वर्ष 1976 से, अंगरेजी, सोशल साइंस के शिक्षक मरियम्मा जोसेफ वर्ष 1977 एवं अंगरेजी एवं सोशल स्टडीज के शिक्षक फिलोमेन दौस वर्ष 1978 से स्कूल में कार्यरत थे. सेवानिवृत्त शिक्षकों का स्कूल में काफी सराहनीय योगदान रहा.
इनकी विदाई से निश्चित रूप से स्कूल परिवार को कमी महसूस होगी. सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भी अपने-अपने उदगार से स्कूल परिवार को अवगत कराया. इस मौके पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्रएं आदि उपस्थित थे.