35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में आज से बोल बम

देवघर: सोमवार को पूर्णिमा के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चर के बीच विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला-2013 का रंगारंग आगाज हुआ. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा व बासुकिनाथ में झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र सिंह और मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने फीता काट कर एवं पूजन करके मेला का उदघाटन किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री […]

देवघर: सोमवार को पूर्णिमा के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चर के बीच विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला-2013 का रंगारंग आगाज हुआ. झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा व बासुकिनाथ में झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र सिंह और मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने फीता काट कर एवं पूजन करके मेला का उदघाटन किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मेले को सफल बनाना हम सब की जिम्मेवारी है.

उन्होंने
कहा कि वे एक मंत्री के रूप नहीं झारखंड के सेवक के रूप में जनता के लिए काम करेंगे. सांसद निशिकांत दुबे की बात पर मंत्री सिंह ने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि पूजापाठ और इस इलाके के विकास में कोई राजनीति नहीं होगी. बदले की भावना से कोई काम नहीं होगा. उन्होंने सांसद से कहा कि आप आगे बढ़ कर काम करें, पूरा सहयोग देंगे. जहां तक कांवरियों को रिस्ट बैंड पर लगनेवाले 10 रुपये शुल्क का सवाल है तो वे और मंत्री अन्नपूर्णा देवी सीएम से बात करेंगे और समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ संताल परगना ही नहीं, बल्कि पहले ही कैबिनेट की बैठक में झारखंड के सभी जिले से सुखाड़ की रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलते ही किसान हित में फैसले लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सुखाड़ के मामले में सरकार किसानों के हित में खरा उतरेगी.

कौनकौन थे मौजूद
गोड्डा विधायक संजय यादव, मेयर राज नारायण खवाड़े, आयुक्त एके मिश्र, जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी, डीआइजी प्रिया दुबे, डिप्टी चेयरमैन नगर निगम संजयानंद झा, धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक चंद्र ठाकुर ने भी सभा को संबोधित किया. जबकि पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह सहित कई नेता भारी संख्या में कांवरिये मौजूद थे. उदघाटन समारोह में स्वागत भाषण डीसी राहुल पुरवार ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एसपी प्रभात कुमार ने किया. मंच संचालन राम सेवक गुंजन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें