देवघर: श्रावणी मेला में नागर विमानन मंत्रालय व पर्यटन मंत्रालय, झारखंड सरकार ने कांवरियों के हवा में रोमांच के लिए आकाश वंदना मोटर ग्लाइडर सेवा लेकर आया है. इसकी विधिवत उदघाटन सोमवार को कुंडा हवाई अड्डे पर मंत्री राजेंद्र सिंह ने किया. उदघाटन के अवसर पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मोटर ग्लाइडर से आकाश वंदना की.
आकाश वंदना से करें बाबा मंदिर की परिक्रमा : श्रावणी मेले में जो भी यात्री बाबा मंदिर का हवाई परिक्रमा करना चाहेंगे वह मोटर ग्लाइडर से परिक्रमा कर सकते हैं.इस योजना का नाम ‘आकाश वंदना’ दिया गया है. यात्री 800 रुपये का शुल्क जमा करेंगे व 15 मिनट का हवाई परिक्रमा करेंगे. कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि एक मोटर ग्लाइडर पर एक ही यात्री सवार हो पायेंगे. विभाग एक दिन में 40 से 60 यात्री को हवा में बाबा मंदिर की परिक्रमा करा पायेगा. यात्रियों को शहर में स्थित होटल महामाया व देवघर एयरपोर्ट में काउंटर से टिकट लेने होंगे.
300 रुपये में पावर ग्लाइडर की सैर
नागर विमानन की ओर से कांवरिया व देवघर के लोगों के लिए मात्र 300 रुपये में पावर ग्लाइडर से हवा में सैर करने की व्यवस्था की है. यह ग्लाइडर विगत कई महीनों से चल रहा है. इसमें लगभग 15 मिनट की सैर करवाया जा रहा है.
सैर के दौरान साथ रहेंगे पायलट
श्रावणी मेले में बैद्यनाथ दर्शनम् व आकाश वंदना योजना संचालन के लिए नागर विमानन विभाग ने देवघर एयरपोर्ट में पांच पायलट की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्थानीय प्रशासन ने छह पुलिस जवान की भी प्रतिनियुक्ति की है. बैद्यनाथ दर्शनम् से आले वाले श्रद्धालुओं के लिए एयरपोर्ट स्थित गेस्ट हाउस को भी दुरुस्त किया गया है.
यहां ले सकते हैं टिकट
–मंदिर के पास शीतल मल्लिक रोड स्थित होटल महामाया, हवाई अड्डा व आरमित्र स्थित पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी स्थल में कोई भी कांवरिया, श्रद्धालु व आम जन ग्लाइडर से उड़ान भरने के लिए टिकट खरीद सकते हैं.
मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक सुरेश पासवान व विधायक संजय यादव, नागर विमानन सह पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, मधुपुर नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व मधुपुर नगर पर्षद चेयरमैन फैयाज कैसर, संजीव झा, अनंत मिश्र सहित कई नेता मौजूद थे.