सारठ बाजार: थाना क्षेत्र के झुनाकी गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता युगो देवी (22) की हत्या कर दी. घटना सोमवार सुबह की है. खबर मिलते ही मृतका के के नैहर वालों ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची व शव को अंत्यपरीक्षण के लिए देवघर भेज दिया. हत्या की खबर मिलते ही आसपास के लोग व ग्रामीणों का घटनास्थल पर जुटना आरंभ हो गया. मृतका के पिता के बयान पर पति आनंदी मंडल, सास बाजो देवी, ससुर शुभंकर मंडल व देवर अधीर मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपित फरार हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला
मृतका के पिता सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सरसकुंडा निवासी सीताराम मंडल ने दिये आवेदन में कहा कि छह साल पूर्व अपनी बेटी की शादी सारठ थाना क्षेत्र के झुनाकी गांव निवासी आनंदी मंडल के साथ की थी. युगो को एक पांच साल का लड़का व तीन साल की लड़की भी है. लड़के वालों को सामथ्र्य के अनुसार एक लाख पांच हजार नगद व अन्य सामान दिये थे.
सीताराम ने कहा कि बीते एक वर्ष से ससुरालवालों द्वारा युगो को प्रताड़ित किया जा रहा था. मामला सुलझाने के लिए एक दो बार पंचायती भी हुई. पंचों द्वारा समझाने के बाद बेटी को विदा किया था. मगर, पांच जुलाई को भतीजी की शादी के दौरान बेटी समधी के साथ आयी थी. इस दौरान समधी द्वारा एक लाख रुपये की मांग की गयी जिसे देने में असमर्थता जताने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. फिर भी समधी के साथ बेटी की विदाई कर दी. कहा कि युगो के ससुराल में रह रही चचेरी बहन द्वारा फोन पर बेटी के साथ अक्सर मारपीट की सूचना दी गयी. इसमें गांव के नेपाल मंडल का भी सहयोग रहता है.
सोमवार को चचेरी बहन के पति बिशु मंडल द्वारा फोन पर कहा गया कि युगो देवी को मारकर गोहाल घर में रस्सी से लटका दिया गया है.मृतका के पिता ने अपनी पुत्री की हत्या का आरेाप पति, सास बाजो देवी, ससूर व देवर शुभंकर मंडल एवं अधीर मंडल पर लगाया है. इस बावत थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का सही पता नहीं चल पाया है. ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.