27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

देवघर/बरहट: किऊल-जसीडीह रेलखंड पर अब लूट की घटना नहीं होगी एवं रेल पुलिस के जवानों को अपराधियों को देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया गया है. अब पुलिस द्वारा अपराधियों के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया जायेगा. उक्त जानकारी रेल पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने जमुई रेलवे स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय कक्ष […]

देवघर/बरहट: किऊल-जसीडीह रेलखंड पर अब लूट की घटना नहीं होगी एवं रेल पुलिस के जवानों को अपराधियों को देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया गया है. अब पुलिस द्वारा अपराधियों के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया जायेगा. उक्त जानकारी रेल पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने जमुई रेलवे स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ट्रेन में लूटपाट आदि की घटना पर रोक लगाने के लिए आक्रामक कार्रवाई करें.

किऊल-जसीडीह रेलखंड पर चलने वाले सभी ट्रेनों में हमारे जवान पर्याप्त संख्या में तैनात किये गये है और रात्रि में संबंधित थाना अध्यक्ष भी हमारे बलों के साथ मौजूद होंगे. हमारी पहली प्राथमिकता है यात्रियों को सुरक्षित यात्र कराना. एसआरपी श्री प्रसाद ने बताया कि इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराने हेतु आरपीएफ के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया है. इसे लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ हमारी बैठक भी होगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार चांय निवासी लालचंद रविदास, बलियाडीह निवासी रोध दास एवं दिग्घी सरैया मधुपुर निवासी पप्पू पासवान जो पांच हजार का इनामी है जेल में बंद विनोद पासवान का रिश्तेदार है.

झाझा थाना कांड संख्या 189/10 में नेमन यादव,रमेश हेंब्रम व विलास यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.कांड संख्या 102/12 में अमोद साव, गगन सिंह, विनोद मंडल व चंडी मंडल को अभियुक्त बनाया गया है. जबकि कांड संख्या 167/13 में 15 अज्ञात तथा 154/14 में बीस अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. उपरोक्त सभी कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हो वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. मौके पर किऊल रेल डीएसपी एके दूबे, निरीक्षक सुजीत कुमार, जमालपुर निरीक्षक प्रमोद कामत, राजेश्वर प्रसाद सिंह, नवादा थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें