जांच चल रही है, कुछ साक्ष्य मिलेगा तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि बुधवार को चकाई के बरतन व्यवसायी का देवघर में नकद 1.10 लाख रुपये रहस्यमय तरीके में गायब हो गया था. घटना को लेकर उक्त बरतन व्यवसायी मो जब्बार ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर पैसे रिकवर कराने की गुहार लगायी थी. शिकायत में व्यवसायी ने बताया था कि चकाई से एक मैजिक (जेएच-15 इ/0837) से वह देवघर पहुंचा और थाना मोड़ के समीप उतरा. यहां पहुंचने के बाद हाथ में रखा पैसों से भरा बैग (1.10 लाख) उसने वाहन की सीट पर रख कर कुछ बोरियां व समान मैजिक की छत से उतार रहा था. इस बीच उक्त मैजिक आगे निकल गयी.
हालांकि मैजिक चालक मनोज कुमार ने बताया कि देवघर थाना मोड़ के पास गाड़ी रोक कर व्यवसायी को उतारा. गाड़ी से सामान उतार कर रिक्शा पर उन्हें बैठा दिया. उन्होंने माल लेकर लौटने की बात पर एक-दूसरे की मोबाइल नंबर भी आदान-प्रदान किया था. उनके उतरने के बाद भी दो यात्री गाड़ी पर बैठे ही थे. व्यवसायी के बैग के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पुलिस अब भी मामले की पड़ताल में जुटी है.