मधुपुर: स्टेशन रोड में पिछले एक माह से नाली का गंदा पानी जमा रहने से आक्रोशित दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने सड़क को करीब पांच घंटों तक जाम कर दिया. बताया जाता है कि शहर से स्टेशन जाने वाला मुख्य सड़क में नाला जाम हो जाने से माह भर से बारिश व नाला का गंदा पानी जमा है. जमा गंदा पानी की बदबू से दुकानदार व राहगीर परेशान हैं. एक माह बाद भी जब रेल प्रशासन व नगर पर्षद द्वारा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी तो आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया.
जाम कर रहे लोगों ने नगर पर्षद व रेल प्रशासन शर्म करो.. आदि नारे से लिखे तख्ती अपने हाथों में लिये हुए थे. प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जम कर नारेबाजी भी की. सड़क जाम के बाद नगर पर्षद प्रशासन व रेल प्रशासन के लोग स्थल पर पहुंचे और दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में नाली साफ कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया जा सका.
जाम स्थल पर नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव व रेलवे इएन राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार आदि मौजूद थे जबकि जाम करने वालों में गोपाल भारद्वाज, गनी भाई, अकबर, मुर्गा विक्रेता सोनी, प्रवीन शरण, भवानी, इम्तियाज आलम, गोपाल केशरी, सन्नो मिस्त्री, कन्हाई केशरी, मो जमील अंसारी, कैलाश मोदी आदि दुकानदार शामिल थे.