देवघर: सावन मेला शुरू होने के पहले ही देवघर में गृह चोरी व वाहन चोरी सहित अन्य घटनाएं नहीं रुक रही है. लाख कोशिश के बाद भी पुलिस इसे रोक पाने में विफल साबित हुई है. एक माह में चोरों ने करीब 18 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली है.
अपराधी कहीं घर का ग्रिल तोड़ कर, तो कहीं दरवाजे का ताला तोड़ कर तो कहीं छप्पर फाड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं इसके अलावे चोरों ने दो चार पहिया वाहन सहित कई मोटरसाइकिल की भी चोरी की है. गश्ती के नाम पर पुलिस की खानापूर्ति है. क्राइम मीटिंग में भी एसपी चोरी की घटनाओं को रोकने का निर्देश थानेदार को देते हैं, इसके बावजूद ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग पायी है.