देवघर: श्रावणी मेले के दौरान शहर में उपभोक्ताओं को घरेलु गैस की किल्लत नहीं होगी. इस बाबत गैस एजेंसियों की ओर से तैयारी की जा रही है. विभागीय सूत्रों की मानें तो गैस उत्पादन करने वाली कंपनियों की ओर से बोकारो, जमशेदपुर व दुर्गापुर स्थित डंप यार्ड में ज्यादा संख्या में सिलिंडरों की आपूर्ति की जायेगी. साथ ही आवश्यकता को देखते हुए शहर में सप्लाइ बढ़ायी जायेगी.
इससे पहले प्रशासनिक पदाधिकारी की ओर से गैस उत्पादन करने वाली कंपनियों को पत्र भेजा जा चुका है. ताकि मेला क्षेत्र में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं व छोटे-मोटे दुकान चला कर अपना जीवन निर्वहन करने वाले दुकानदारों को किसी भी प्रकार से गैस की किल्लत नहीं होगी. इस बात की पुष्टि संताल परगना गैस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह मां तारा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर रामप्रवेश राम ने दी.
उन्होंने बताया कि, मेला को देखते हुए डंप यार्ड से सभी एजेंसियों को ज्यादा से ज्यादा गैस सिलिंडरों की आपूर्ति की जाना है. हालांकि इस बाबत कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. शिवम इंडेन के संचालक राजेश रोशन ने मेले में होटल मालिक, ठेला वालों द्वारा 19 किलो की बजाय घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग किया जा रहा है, जो गैर कानूनी है. इस पर प्रशासन लगाम लगाये.