जसीडीह: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव जायसवाल कार्यकर्ताओं के साथ जसीडीह स्थित पुलिस लाइन पहुंच मृतक छात्र रश्मि और रोशनी (काल्पनिक नाम) के परिजनों से मिले. श्री जायसवाल परिजनों से मिल कर रश्मि और रोशनी की हत्या की घटना व राज्य और पुलिसिया कार्रवाई के बारे में जानकारी ली.
उन्होंने दुख व्यक्त कर कहा कि दोनों छात्रओं की हत्या के करीब डेढ़ माह से अधिक बीत जाने के बाद पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पायी है. श्री जायसवाल ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को इस घटना के बारे में जानकारी देंगे.
साथ ही लोक सभा सत्र के दौरान दोनों छात्रओं की हत्या और राज्य व पुलिसिया कार्यशैली को उठाया जायेगा. इस अवसर पर भोला खत्री, सुबोध कुमार राय, मनोज सिन्हा, कार्तिक कम्र्हे, बीकेश सिंह आदि थे.