जसीडीह: उपायुक्त राहुल पुरवार के निर्देश पर जसीडीह स्थित चकाई मोड़ के समीप प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में मंगलवार से मुख्य मंत्री दाल-भात योजना केंद्र खोला गया. इस अवसर पर उपस्थित एमओ पवन कुमार महतो ने केंद्र का उद्घाटन कर कहा कि पांच रुपये में दो सौ ग्राम चावल का भात, दाल- सब्जी मुहैया कराया जायेगा.
प्रतिदिन दो सौ लोगों को केंद्र के संचालक भीमा बाइ स्वयं सहायता समूह रूद्रपुर के द्वारा दाल-भात व सब्जी पांच रुपये में उपलब्ध करायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से चावल व राशि मुहैया करायेगी.
यह केंद्र न केवल सावन बल्कि अन्य दिनों में भी चलेगा. इस अवसर पर सुशील कुमार दूबे,देवी लाल दास, मुंशी रमानी, सुरेन दास, मनोज राउत, बीरबल दास,कारू राउत, जयकांत राय, सोमरा सोरेन, सुनील आदि उपस्थित थे.