24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

देवघर: सोनारायठाढ़ी थानांतर्गत नवाडीह मंझला टोला में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग- युसुफ अंसारी, शमसुल अंसारी, रफीक अंसारी, फरजान बीवी, व खलीदा खातून आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल […]

देवघर: सोनारायठाढ़ी थानांतर्गत नवाडीह मंझला टोला में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग- युसुफ अंसारी, शमसुल अंसारी, रफीक अंसारी, फरजान बीवी, व खलीदा खातून आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद पुलिस सहायता केंद्र के अधिकारी को सूचित कर दिया.

घायल युसुफ अंसारी ने पुलिस ने बताया कि मसजिद कमेटी के सचिव पद व मसजिद में पढ़ाई-लिखाई को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है. पहले भी इस पद को लेकर पंचायती हो चुका है. मगर हमेशा मनमुटाव होता रहा.

रविवार को दोपहर लगभग दो से 2.30 बजे मसजिद की युसुफ, शमशुल आदि जा रहे थे. इसी बीच मसजिद समिति के वर्तमान सचिव हैदर अंसारी व उनके लोगों से इनकी किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना गहराया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. देखते-देखते ही लाठी-डंडा चलना शुरू हो गया. इस घटना में एक पक्ष के युसुफ अंसारी, शमसुल अंसारी, रफीक अंसारी, फरजान बीवी, व खलीदा खातुन आदि घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति घायल हो गये.

मसजिद में पढ़ाने-लिखाने को लेकर समिति के सचिव व ग्रामीणों के बीच मारपीट की घटना हुई है. एक पक्ष के पांच लोग व दूसरे पक्ष के लोग घायल थे. बाद में नगर थाना के पदाधिकारी ने घायलों का फर्द बयान दर्ज किया.

– सीएन भगत, थाना प्रभारी, सोनारायठाढ़ी थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें