देवघर: श्रावणी मेला के मद्देनजर डीसी राहुल पुरवार व एसपी प्रभात कुमार कांवरिया पथ व बाघमारा बस स्टैंड का जायजा लिया. इस दौरान कांवरिया पथ के गड्ढे देख अधिकारियों ने अधूरी तैयारी पर नाराजगी जतायी. डीसी ने विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता को कार्य असंतोषजनक बताया व दो दिनों में सारे गड्ढों को भरने का निर्देश दिया.
यात्री शेड व पुलिया निर्माण कार्य अधूरा रहने पर डीसी ने इसमें जल्द कार्य पूर्ण नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही. कलकतिया के पास पुलिया को मोड़ने का निर्देश दिया गया. जबकि पीएचइडी अभियंताओं को सप्ताह भर में सारे चापानल व शौचालय चालू कर देने का निर्देश दिया.
खिजुरिया रेस्ट हाउस व एक्टीवेशन सेंटर में रहेंगे जवान डीसी व एसपी ने कांवरिया पथ स्थित एक्टीवेशन सेंटर का भी जायजा लिया. इस दौरान पुलिस जवानों के ठहरने व काउंटर में कतार सिस्टम का जायजा लिया गया. एसपी ने बताया कि लगभग 200 की संख्या में पुलिस कांवरिया पथ पर रहेंगे. इसलिए इनकी ठहरने की व्यवस्था पूर्व से करने की जरूरत है. डीसी ने कहा कि कांवरिया पथ स्थित वन विभाग के विश्रमालय व खिजुरिया रेस्ट हाउस में पुलिस जवान ठहरने की व्यवस्था होगी. इस क्रम में एसडीओ जय ज्योति सामांता व मोहनपुर सीओ परितोष ठाकुर द्वारा कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाया गया.